Cancer types, signs and symptoms – कैंसर के प्रकार तथा लक्षण
कैंसर (cancer) कई तरह का होता है और शरीर के विभिन्न हिस्सों में हो सकता है। इसके प्रकार, लक्षण तथा बचाव के उपाय हर तरह के प्रभावित टिश्यू (malignant tissue) तथा मेटास्टेसिस (metastasis) के लिए अलग अलग होते हैं। अगर कैंसर को पहले चरण में ही पकड़ लिया जाए तो फिर इसके ठीक होने की काफी ज़्यादा संभावना होती है। परन्तु चिकित्सा विज्ञान (medical science) आज भी कई प्रकार के कैंसर का इलाज नहीं ढूंढ पाया है। यह शरीर की ऐसी स्थिति है जिसमें लोगों की सेल की बढ़त असामान्य होती है (abnormal cell growth) और यह आपके पूरे शरीर में भी फ़ैल सकता है। कई बार कुछ ट्यूमर्स (tumors) की वजह से भी कैंसर होता है। परन्तु हर ट्यूमर कैंसर का कारण नहीं बनता। कैंसर के कई लक्षण होते हैं, जैसे असामान्य रूप से खून निकलना, शरीर में कई जगह सूजन, अचानक वज़न का घटना, मलत्याग (bowel movement) सही तरह ना होना आदि। कैंसर के प्रकार (Types of cancer / H ow many types of cancer are there in Hindi ) कार्सिनोमा (Carcinoma) यह कैंसर त्वचा पर या उन टिश्यूस में होता है जो शरीर के आतंरिक भागों पर होते हैं, जैसे त्वचा, फेफड़े,...